आगरा, 06 सितम्बर। खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं उत्तर-प्रदेश टेबल टेनिस संघ के सयुक्त तत्वावधान में के समन्वय से प्रदेशीय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 10 मण्डल एवं 01 छात्रावास सहित कुल 11 टीमो में 57- बालक तथा 40-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
आज प्रतियोगिता टीम चैम्पियनशिप बालिका वर्ग में फाइनल मैच कानपुर मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल 3-0 से विजेता रहा। युगल बालिका वर्ग में फाइनल मैच कु०स्वेज्ञा व कु०परीक्षा कानपुर मण्डल बनाम कु०ज्योति व कु० सलोनी अयोध्या मण्डल के मध्य मैच खेला गया जिसमें कानपुर मण्डल से कु०स्वेजा व परीक्षा 3-0 से विजयी रही तथा टीम चैम्पियनशिप बालक वर्ग में फाइनल मैच आगरा छात्रावास बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास की टीम 3-2 से विजयी रही।
दिनांक 07.09.2025 की प्रातः 9.00 बजे से एकल वर्ग एवं युगल बालक वर्ग में तथा बालिका वर्ग में एकल वर्ग के फाइनल मैच खेले जायेगें। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को डा०जी.एस. धर्मेश विधायक छावनी परिषद द्वारा दोपहर 12 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा। वैभव, वंश, रितेश, रितिक, रिषभ, वेद, भव्य, साहिल कुमार, गौरव रावत द्वारा निर्णायकों की भूमिका में सहयोग प्रदान किया गया। चीफ रेफरी जुनैद सलीम ।