शारदा विश्वविद्यालय आगरा में दीक्षारंभ समारोह, मुख्य अतिथि पूर्व IAS दुर्गा शंकर मिश्रा एवं पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया

स्थानीय समाचार

आगरा: शारदा विश्वविद्यालय आगरा में आज दीक्षारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डीन छात्र कल्याण प्रो. शैलेंद्र सिंह द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं शोध परंपरा का परिचय दिया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डॉ.) जयंत रंजन ने ब्रज क्षेत्र की ऐतिहासिकता, पशु श्रीकृष्ण की लीलाओं तथा संत सदस्यों के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय तकनीक-प्रधान है और विद्यार्थियों को इसके अनुरूप खुद को तैयार करना होगा।

शारदा विश्वविद्यालय आगरा के (Pro-Chancellor) प्रो-चांसलर श्री वी.के. गुप्ता ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, सेवा कार्य, इंडस्ट्री-लिंक्ड शिक्षा तथा भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प पर प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं शारदा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जाएं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने ‘अमृत काल की प्रथम बेला’ पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण – विकसित भारत, स्वच्छ भारत, गुलामी की मानसिकता से खुद निकलना, अपनी विरासत पर गर्व करना और कर्तव्य भाव को पूर्ण करना – पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। उन्होंने भारत की वर्तमान GDP और विकास की संभावनाओं पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। दीक्षारंभ कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, संकल्प और जिम्मेदारी का संचार किया। इस अवसर पर चांसलर पी.के. गुप्ता ने दीक्षारंभ कार्यक्रम पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *