Agra News: पत्नी के भाइयों ने किया जीजा का अपहरण, कार की डिक्की में ठूंसा और ले भागे, पुलिस ने कराया मुक्त

Crime

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के खेरिया गांव में आज सुबह एक घरेलू विवाद ने अपहरण का रूप ले लिया। पत्नी से विवाद के बाद नाराज होकर मायके गई महिला के भाइयों ने मौके पर पहुंचकर अपने जीजा हरदेव को जबरन उठा लिया और कार की डिक्की में ठूंसकर ले भागे। ग्रामीणों की सूचना और पुलिस की तत्परता से अपह्रत को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया, जबकि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये था पूरा मामला

थाना खंदौली क्षेत्र के खेरिया गांव में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के निवासी हरदेव को उनके ही सालों ने अपहरण कर लिया। दो दिन पहले हरदेव का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी मायके सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में चली गई थी। इसी बात को लेकर पत्नी के परिजन खफा थे।

आज सुबह हरदेव गांव के मंदिर में पूजा कर रहे थे। तभी पत्नी के भाई कार लेकर पहुंचे और अचानक हमला कर हरदेव को पकड़ लिया। आरोपियों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और जबरन कार की डिक्की में ठूंसकर फरार हो गए। घटना को देखकर गांव वालों ने शोर मचाया और पीछा करना शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही खंदौली पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। खंदौली पुलिस चौकी के पास कार को रोका गया। चेकिंग में पुलिस को कार की डिक्की में बंधे हुए हालात में हरदेव मिल गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें मुक्त कराया।

इस बीच गांव के लोग और हरदेव के परिवारीजन भी पीछा करते-करते मौके पर पहुंच गए। यहां अपहरण करने वालों और हरदेव के परिजनों में सड़क पर ही हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को संभाला।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार भी जब्त कर ली। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है और अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *