कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दो इपिक नंबरों के मामले में जारी किया नोटिस

Politics

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की दिक्कतें बढ़ गई हैं। दो इपिक नंबरों को लेकर वे घिरते नजर आ रहे हैं। क्योंकि, चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी करके इसके लिए एक हफ्ते में जवाब मांग लिया है। खेड़ा पर आरोप है कि वे और उनकी कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर अभियान छेड़े हुए हैं। अभी-अभी बिहार में चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा भी आयोजित की है, लेकिन वे खुद दो-दो इपिक कार्ड रखे हुए हैं, यानी दो-दो विधानसभा से वोटर हैं। इस बात को लेकर बीजेपी ने मंगलवार सुबह से ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए नोटिस जारी किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने एक्स पोस्ट पर उनके दोनों चुनाव क्षेत्रों में उन्हें मतदाता के तौर पर दिखाते हुए लिखा है,’पवन खेड़ा को एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना नाम रजिस्टर्ड कराने के लिए नोटिस।’

नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन अधिकारी ने उनको जारी नोटिस में लिखा है कि ‘मेरे संज्ञान में आया है कि आपका नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में रजिस्टर्ड है।’ इसी नोटिस में आगे लिखा है,’आपको पता होगा कि एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना जन प्रतिनिधित्व कानून 1950 के तहत एक दंडनीय अपराध है। इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि आप बताएं कि कानून के तहत आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। आपका जवाब इस कार्यालय तक 8 सितंबर, 2025 (सोमवार) सुबह 11 बजे तक पहुंच जाना चाहिए।’

इस नोटिस के मुताबिक पवन खेड़ा दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा और जंगपुरा विधानसभा दोनों ही क्षेत्रों के मतदाता हैं। पहले इपिक नंबर में उनका पता हाउस नंबर-3, एनडीएमसी फ्लैट्स, टाइप-4, काका नगर, नई दिल्ली दर्ज है। दूसरे में डी-12 टी/एफ, डी-ब्लॉक, निजामुद्दीन ईस्ट, जंगपुरा, नई दिल्ली दिया गया है। इससे पहले बीजेपी ने इसी मुद्दे पर पवन खेड़ा के खिलाफ राजनीतिक मोर्चा खोल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *