ओवरऑल उप विजेता श्री रफ़ी अहमद किदवई स्मारक इण्टर कॉलेज,कागारौल
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार के वेटलिफ्टिंग हॉल में 69वीं माध्यमिक विद्यालय अंडर 17 एवं 19 वर्ष 69वीं आगरा जनपदीय बालक भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग ) प्रतियोगिता का आयोजन 01 सितंबर को किया गया ।
जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा विश्व प्रताप सिंह,श्री रफ़ी अहमद किदवई स्मारक इण्टर कॉलेज,कागारौल के प्रधानाचार्य दिनेश कांत सिंह व जी जी आई सी प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा जैन द्वारा किया गया । राजकीय इंटर कालेज,शाहगंज ओवरऑल विजेता श्री रफ़ी अहमद किदवई स्मारक इण्टर कॉलेज,कागारौल ओवरऑल उप विजेता। निर्णायक हरदीप सिंह हीरा श्रीमती सत्येन्देश्वरी किरन थे ।
प्रथम स्थान वाले विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
राजकीय इंटर कालेज,शाहगंज के (शिव शंकर,आदिशंकर,
अंशुमन,सोमवीर,आदित्य शर्मा, राजीव धाकड़।
श्री रफ़ी अहमद किदवई स्मारक इण्टर कॉलेज,कागारौल
(देवेश,दीपक चाहर,बलराम व देव)।
कर्ण सिंह इण्टर कॉलेज,रहलई के (अरुण त्यागी,कौशलेन्द्र त्यागी)।
महर्षि परशुराम इण्टर कॉलेज,यमुना किनारा के अरशद अंसारी ने कांस्य पदक जीता ।पुरस्कार वितरण श्री रफ़ी अहमद किदवई स्मारक इण्टर कॉलेज,कागारौल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कांत सिंह ,व्यायाम शिक्षक संघ के अध्यक्ष चौधरी हर पाल सिंह चाहर, मंकेड़ा ने किया ।
उपरोक्त अवसर पर अरविंद कुमार शर्मा,दिनेश चंद वर्मा,डॉ मिथलेश कुमार,डॉ कौशल कुमार दुबे,सुशील कुमार, गोविन्द कुमार,जितेंद्र सिंह,राजवीर शाहतोष गौतम,सौरभ गुप्ता, अवधेश यादव,अरुण यादव,दिग्विजय सिंह व एन के बिंदु उपस्थित थे । संचालन क्रीडाप्रभारी सौरभ सिंह व शाहतोष गौतम ने किया।