हाथियों के साथ गणेश चतुर्थी मना रही हैं अदा शर्मा, अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेशन

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): ऑन-स्क्रीन जितनी प्रभावशाली, अदा शर्मा अपनी ऑफ-स्क्रीन जिंदगी में भी उतनी ही अलग और प्रेरणादायक हैं। इस साल की गणेश चतुर्थी पर उन्होंने त्योहार को कुछ खास और यादगार बनाने का फैसला किया — हाथियों के साथ गणपति उत्सव मना कर।

“मैं अपने हाथी दोस्तों के साथ गणेश चतुर्थी मना रही हूँ,” अदा ने मुस्कुराते हुए बताया। “मानव जगत से लेकर पशु जगत तक, हर जीव को प्यार और आशीर्वाद भेज रही हूँ।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने गृहनगर में त्योहार मनाने के लिए दो दिन की छुट्टी ली है, जहां वह प्राकृतिक वातावरण में भगवान गणेश को नमन कर रही हैं।

तीन फिल्मों की शूटिंग और नई भूमिकाएं

फिलहाल अदा एक ही समय में तीन फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं — तीनों बिल्कुल अलग-अलग शैलियों की हैं।
जल्द ही वह एक एक्शन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा, एक अन्य फिल्म में देवी का किरदार और दो हॉरर फिल्मों में भी उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

पशु प्रेम और जीवन दर्शन

एक कट्टर शाकाहारी और पशु अधिकारों की समर्थक, अदा शर्मा सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक कमिटेड एनिमल एक्टिविस्ट भी हैं। उनका मानना है कि “ज़िंदगी ने मुझे उससे ज़्यादा दिया है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इसलिए मैं भगवान से कुछ माँगती नहीं, बस हर रोज़ शुक्रिया अदा करती हूँ।”

‘द केरल स्टोरी’ से लेकर ‘सनफ्लावर 2’ तक

“1920” जैसी हॉरर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदा ने “द केरल स्टोरी” में दमदार परफॉर्मेंस देकर खुद को टॉप फीमेल स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया। उनकी हालिया वेब सीरीज़ “सनफ्लावर 2” में उनकी भूमिका को भी काफी सराहा गया।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *