गोमय गणेश जी चाहिए तो नगर निगम आइये

Press Release उत्तर प्रदेश
 निगम में लगाये गये स्टॉल पर बिक्री को रखी गयीं गणेश जी की मूर्तियां

आगरा। अगर आपको गाय के गोबर से बने गणपति बप्पा चाहिए तो कृपया नगर निगम आएं । लव यू जिंदगी फाउंडेशन द्वारा नगर निगम कार्यालय में स्टॉल लगाकर भगवान श्री गणेश की मर्तियों की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है। यहां पर नौ इंच से लेकर बीस इंच तक मूर्तियों की बिक्री किफायती रेटों पर की जा रही है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा शहर में गौमय उत्पाद के प्रचार प्रसार हेतु निगम कार्यालय में स्थाई गौमय उत्पाद केंद्र को स्थापित कराया गया है।

अमूूमन भक्तगण पीओपी के प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित कर घरों मंदिरों और पांडालों में पूजा अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी के उपरांत इन प्रतिमाओं का विसर्जन यमुना जी में किया जाता है इससे यमुना का जल तो प्रदूषित होता ही है साथ ही प्लास्टर ऑफ पेरिस के घुलनशील न होने के कारण पीओपी नदियों के प्रवाह को भी प्रभावित करता है। इसी के मद्देनजर लव यू जिंदगी संस्था ने गाय के गोबर से गणेश प्रतिमाओं को बनाकर इनकी बिक्री का बीड़ा उठाया है। संस्था के प्राकुर जैन ने बताया कि नौ इंच की प्रतिमा तीन सौ से चार सौ, बारह इंच की छह सौ रुपये एवं बीस इंच की प्रतिमा का मूल्य पन्द्रह सौ रुपये रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रतिमाओं का विसर्जन भक्त अपने घरों में गमले एवं बाल्टियों में भी कर सकते हैं। जहां पर ये प्रतिमाएं पेड़ पौधों के लिए खाद का काम करेंगी और किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं होगा।

पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह ने बताया की गौमय उत्पाद बनाने के पीछे नगर निगम द्वारा संचालित गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना और गौमय उत्पादों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना भी निगम का उद्देश्य है। गौमय उत्पाद बनाने के लिए नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशालाओं से निकलने वाले गोबर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *