Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर

Press Release

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर से हुई। इस अवसर पर विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 3100 से अधिक माता-बहनें मंगल कलश लेकर शामिल हुईं। राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू सुसज्जित बग्घी पर विराजमान होकर भक्तों का मार्गदर्शन कर रहे थे। पूरा बल्केश्वर क्षेत्र राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा और मानो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

कलश यात्रा के उपरांत राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू ने भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि यह मंगल कलश वास्तव में अमृत कलश और सौभाग्य कलश है। राधा रानी की कृपा से ही यह उठाने का सौभाग्य मिलता है। जिस माता के सिर पर यह कलश है, उसके घर में साक्षात लक्ष्मी का वास होता है। अब यही मंगल कलश देवी-देवताओं के लिए कथा श्रवण का पात्र बनेगा।

उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि कथा श्रवण का पुण्य पाँच गुना करना चाहते हैं तो अपने साथ पांच और लोगों को अवश्य लेकर आएं।

मुख्य संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू 22 से 28 अगस्त तक बल्केश्वर पार्क में प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात 7:00 बजे तक भागवत कथा की त्रिवेणी प्रवाहित करेंगे।
भक्तों की सुविधा हेतु कथा स्थल पर वैलेट पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, मिंट लीफ पाइपलाइन और कूलरों की व्यवस्था की गई है।

ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी समाजसेवी पार्षद मुरारीलाल गोयल पेंट वाले एवं ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल ने आगरावासी श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया।

मंगल कलश यात्रा में मुख्य यजमान सुगंधी परिवार की श्रीमती विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी और आशीष सुगंधी के साथ तीरथ कुशवाह, कमलेश कुशवाह, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, रजनी गोयल, नेहा गोयल, पार्षद पूजा बंसल, हरिओम गोयल, भोलानाथ अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, केएम सिंघल, गिर्राज बंसल, विजय वर्मा, राकेश गुप्ता, आदर्श नंदन गुप्त, वीके मित्तल, शिवराम और उमेश धर्म विशेष रूप से शामिल हुए। संचालन मयंक वैद्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *