दो कारों पर फिर स्टंटबाजी, पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 13 सितंबर। शहर में कारों पर स्टंटबाजी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। थाना छत्ता पुलिस ने दोनों कारों का चालान करते हुए भारी जुर्माना लगाया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो कारों में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए करीब छह से सात लोग लटके हुए हैं। कारें सड़क पर दौड़ रही हैं। कई लोगों ने इस वीडियो को ट्वीट कर आगरा पुलिस को टैग किया, जिसके बाद थाना छत्ता पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। थाना छत्ता क्षेत्र में जीवनी मंडी चौकी अंतर्गत सड़क पर एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा के पीछे दो कारें चल रही थीं। एक महिंद्रा एक्सयूवी 700 और दूसरी बीएमडब्ल्यू थी। वायरल वीडियो में महिंद्रा एक्सयूवी पर करीब छह लोग इधर-उधर लटके हुए हैं। कार लगातार सड़क पर दौड़ रही है। दूसरी कार बीएमडब्ल्यू एक्सयूवी के पीछे आते हुए दिख रही है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में झंडा लेकर कार से बाहर निकाल कर छत पर बैठा हुआ है। यह दोनों वीडियो कई लोगों ने आगरा पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किए।

थाना प्रभारी छत्ता ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दोनों कारों पर यातायात नियम के उल्लंघन करने के मामले में चालान की कार्रवाई की गई है। एक कार मलिक पर 21,000 रुपये तो दूसरे पर 15,000 रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है।शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन और कार पर स्टंटबाजी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सारे वीडियो आगरा के ऐसे सामने आ चुके हैं। यातायात पुलिस द्वारा कई बार स्टंट बाजी करने वाले युवकों और उनके वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। फिर भी ऐसे मामले रुक नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *