बांस-बल्ली पर लगे अवैध होर्डिंग-बैनरों पर की गई कार्रवाई

Press Release उत्तर प्रदेश

हादसों की रोकथाम को नगर निगम का सख्त कदम

 

आगरा। सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था और हादसों की आशंका को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने बांस-बल्ली पर लगाए गए अवैध होर्डिंग और बैनरों को हटवाने की कार्रवाई की। शासन स्तर से इस प्रकार की होर्डिंग और बैनर लगाने पर रोक पहले से ही लगी हुई है, बावजूद इसके शहरभर में राजनीतिक, धार्मिक और त्योहारों से जुड़े बैनर लगातार लगाए जा रहे थे।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सिकंदरा चौराहे से लेकर कारगिल पेट्रोल पंप, मदिरा कटरा से होते हुए नगर निगम मुख्यालय तक तथा आवास विकास कॉलोनी और कमला नगर क्षेत्र में निगम टीम ने बांस-बल्ली पर लगाए गए बैनरों को हटवाया।
सहायक नगर आयुक्त के अनुसार बांस-बल्ली पर लगाए गए बैनर और होर्डिंग हवा और बारिश के समय दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। कई बार इनके सड़क पर गिर जाने से यातायात प्रभावित होता है और राहगीरों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचता है। ऐसे में निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अधिकारियों ने अपील की है कि शहरवासी, राजनीतिक दल और आयोजक किसी भी प्रकार के बैनर या होर्डिंग बांस-बल्ली पर न लगाएं, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *