
आगरा, 11 अगस्त। माध्यमिक विद्यालय मंडलीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ आनंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र शुक्ला और चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज की वरिष्ठ अध्यापिका नूतन अग्रवाल और रेखा शमी ने किया।
प्रतियोगिता में आगरा फिरोजाबाद और मैनपुरी के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंकों के आधार पर आगरा ओवरऑल विजेता। फिरोजाबाद ओवरऑल उप विजेता ।मैनपुरी तीसरे स्थान पर रहा ।आगरा की ओर से बालक वर्ग में 17 वर्ष आयु में सुमित दिवाकर और 19 वर्ष आयु वर्ग में चिराग यादव ने स्वर्ण पदक जीता । बालिकाओं में आगरा की मुस्कान ने 19 वर्ष आयु में ,छवि ने 17 वर्ष आयु में और आलिया ने 14 वर्ष आयु में स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश चंद्र अग्रवाल एवं अलीगढ़ के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी बताकर किया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल वशिष्ठ, डॉ वर्षा जैन, वीरेंद्र सिंह वर्मा तीनों मंडलीय पर्यवेक्षक पंकज कश्यप,अशोक कुमार गुप्ता, सुमन यादव, हरि सिंह, के पी सिंह, संजय नेहरू संचालन जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने किया। निर्णायकों की भूमिका दक्ष गौतम ने निभाई।