ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र बसंतगढ़ में वीरवार सुबह एक हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों को लेकर जा रहा एक वाहन अचानक संतुलन खोकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ जब वाहन संकरी और फिसलन भरी पहाड़ी सड़क से गुजर रहा था।
गंभीर हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही शहादत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत अगंभीर बताई जा रही है। वाहन में कुल 21 जवान सवार थे, जिनमें से सभी को बचाव अभियान चलाकर खाई से बाहर निकाला गया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पहाड़ी मोड़ पर वाहन के फिसल जाने से यह दुर्घटना हुई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जिसमें स्थानीय पुलिस, सेना और आपदा प्रबंधन दलों ने भी सहयोग किया। सीआरपीएफ की ओर से कहा गया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। दिवंगत जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जनपदों तक भेजा जा रहा है।
साभार सहित