आगरा, 2 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेटर की तरफ से कलाल खेरिया, फतेहाबाद रोड पर स्थित वीरांगना अवंती बाई राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आज निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें अनुभवी डॉक्टर्स ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।डॉ सुधीर गोयल डेंटल सर्जन डॉ डीसी गुप्ता आई स्पेशलिस्ट,डॉ अंजलि गोयल,डॉ लीला गुप्ता (पूर्व सी एम ओ) ने सहयोग किया। साथ में रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ तनवीर कंवर,पूर्व अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयर थान सिंह, अंशु सेठ निदेशक, पूर्व अध्यक्ष भारती अरविंद ,संयुक्त सचिव डॉ लीला गुप्ता, डॉ मोहित गुप्ता निदेशक, सचिव रो.विकास अग्रवाल ,करण कांत, एवम हिना खान आदि उपस्थित रहे।
अपने स्कूल में कार्यक्रम करने की अनुमति देने के लिए क्लब के सदस्यों ने प्रधानाचार्या डॉ कमल अरोरा ( वीरांगना अवंती बाई राजकीय कन्या इंटर कॉलेज) एवं वृक्षा रोपण में सहयोग करने के लिए स्कूल की पर्यावरण इंचार्ज श्रींमति श्वेता शर्मा , एवं स्वास्थ्य शिविर में सहयोग करने के लिए स्कूल की स्वास्थ्य इंचार्ज डॉ भावना अस्थाना एवं समस्त अध्यापिकाओं का माला, पटका पहना कर स्वागत किया। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के बाद *वृक्षा रोपण का कार्यक्रम भी स्कूल के प्रांगण में किया गया l,