आगरा, 2 अगस्त। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आगरा में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में हाकी के महान जादूगर मेजर दादा ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस को “खेलमासोत्सव” के रूप में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा द्वारा 31 जुलाई से 29 अगस्त तक मनाया जा रहा है।
बैडमिन्टन खेल का परिणाम दिनांक 02.08.2025
बैडमिन्टन खेल में 70 बालक एवं 20 बालिकाओं सहित कुल 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आज दिनांक 0208.2025 एकल बालिका वर्ग में कु०सोनम ने कु०वैष्णवी को 30-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, कु०स्मिता ने कु०रिया को 30-23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एकल बालक वर्ग में अमन ने आर्यन को 30-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया विवेक ने हर्षज को 30-29 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। युगल वालक वर्ग में आलेख व अराध्या ने अनिरुद्ध और देवेन्द्र को 30-26 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और आयुष पाण्डेय व यश कुमार ने यागवेन्द्र और रोहित को 30-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों वर्गों के फाइनल दिनांक 03.08.2025 को खेले जायेगें। निर्णायकों की भूमिका में अनुज कपूर, हरेन्द्र कुमार, सौरभ, सुश्री राधा, लक्ष्य एवं सक्षम।
कबड्डी खेल का परिणाम दिनांक 02.08.2025
कबड्डी खेल में कुल 08 बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया है। पहला सेमीफानल मैच शान्ती देवी इण्टर कालेज बनाम पं० दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें शान्ती देवी इण्टर कालेज ने 21-10 जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल केन्ट इण्टर कालेज बनाम गोपीचन्द इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें गोपीचन्द इण्टर कालेज ने 38-20 से जीत हासिल की। फाइनल मैच गोपीचन्द इण्टर कालेज बनाम शान्ती देवी इण्टर कालेज के मध्य हुआ जिसमें गोपीचन्द इण्टर कालेज ने 43-21 से जीत हासिल की।निर्णायकों की भूमिका में श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह, अश्वीन चौधरी, विक्रम ठाकुर, विनोद चौधरी, पवन, विनीत, सन्तोष, मनीष, प्रीत एवं अभिनव।