आगरा। भारतीय जनता पार्टी को पांच में से चार राज्यों में मिली जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। वहीं आगरा की सभी नौ सीटो पर मिली शानदार जीत पर भाजपा से जुड़े विभिन्न समाज के लोगों ने भी खुशी जतायी। लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस निकालकर होली से पहले ही होली मनायी। जुलूस के रूप में भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे पर गुलाल डालकर खुशी मना रहे थे। बाजारों में लाउडस्पीकर तथा भगवा कलर के गुब्बारे लगाकर जीत का जश्न मनाया गया। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में सीएम योगी उत्तर प्रदेश के लिए उपयोगी साबित हुए। वह उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा नारायण दत्त तिवारी ने किया था।
भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सिंधीसमाज ने दी बधाई और मिष्ठान वितरण किया ।गुरुवार को कृष्णा कॉलोनी वासियों ने जीवनी मंडी वाटर वर्क्स रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। सभी को बधाइयां दी और मिष्ठान वितरित किया। जिसमें सिंधी सेंटर पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि प्रदेश में ईमानदार सरकार की एक बार फिर वापसी हुई है। डबल इंजन की सरकार को प्रदेश के मतदाताओं ने तहे दिल से स्वीकार किया और भारी बहुमत से जिताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम दास देवनानी, परमानन्द अतवानी,जेठा भाई, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, नन्द लाल आयलनि,जय राम दास होतचंदानी, राज कुमार गुरनानी, किशोर बुधरानी, अशोक कोडवानी, दौलत खूबनानी, अशोक चावला, लछमन गोकलानी, नरेश देवनानी,सुशील नोतनानी, योगेश रखवानी, योगेश शटवानी , राकेश आडवाणी , श्याम लाल रंग नानी , प्रीतम दास रामचंदानी , घनश्याम दास , चेतन दास , शैली भाई , दीपक चौहान , सुरेंद्र सिंह सलूजा , जॉनी भाई आदि मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
वहीं खेरिया मोड़ पर शुभलगन मैरिजहोम पर द्वार सजाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक डा. जीएस धर्मेश और खेरागढ़ से चुने गए विधायक भगवान सिंह कुशवाहा को बधाई दी गयी। समर्थकों ने केवी नगर, सोनानगर आदि क्षेत्रों में बैंडबाजे के साथ जुलूस निकालकर एक दूसरे पर गुलाल डालकर होली से पहले होली मनाई गयी।