यूपी में 19 IAS अफसरों का तबादला, सहायक कलेक्टर से बने ज्वांइट मैजिस्ट्रेट

State's

लखनऊ: योगी सरकार ने 19 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। फेरबदल की सूची में डीएम से लेकर विभागीय सचिव तक शामिल हैं। सभी अफसरों को नई जिम्मेदारियों के साथ नई तैनाती दी गई है। ये सभी अधिकारी फिलहाल सहायक कलेक्टर के रूप में विभिन्न जिलों में कार्यरत थे। अब उन्हें राज्य के अन्य जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर नई तैनाती दी गई है।

यह तबादला आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है। तबादलों का उद्देश्य जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना बताया जा रहा है।

जारी आदेश के मुताबिक 19 सहायक कलेक्टरों को नई तैनाती दी गई है। इन अफसरों को बरेली, बिजनौर, आगरा, अलीगढ़, कन्नौज, बाराबंकी, वाराणसी, कानपुर नगर, बदायूं, हरदोई, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, इटावा, गाजियाबाद, लखनऊ, शाहजहांपुर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, सीतापुर में नई तैनाती दी गई है।

इन अधिकारियों को मिली नई ज़िम्मेदारी शासन की ओर से जारी हुई सूची के अनुसार, इशिता किशोर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली, स्मृति मिश्रा को बिजनौर, स्वाति शर्मा को आगरा, और शिशिर कुमार सिंह को अलीगढ़ भेजा गया है।

वहीं, वैशाली को कन्नौज, गुंजिता अग्रवाल को बाराबंकी, नितिन सिंह को वाराणसी और अनुभव सिंह को कानपुर नगर में नई तैनाती मिली है। इसके अलावा साई आश्रित शाखमुखी को बदायूं, नारायण भाटिया को हरदोई, महेन्द्र सिंह को मिर्जापुर, चलुवाजु आर. को लखीमपुर खीरी, तथा काव्या सी. को इटावा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

तबादले की इस सूची में दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद, साहिल कुमार को लखनऊ, रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर, भारती मीणा को प्रयागराज, प्रतीक्षा सिंह को अंबेडकर नगर और दामिनी एम. दास को सीतापुर में नई जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी अधिकारियों तय जिलों में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गयी है।

ये सभी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में प्रशासनिक अनुभव रखते हैं और शासन को उम्मीद है कि उनके योगदान से संबंधित जिलों में जनहित के कार्यों में गति आएगी। प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को महत्वपूर्ण और रणनीतिक माना जा रहा है।

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *