जल्द आएगा बोल्ड और बेबाक टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग) : प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है, ने आज अपने अपकमिंग ओरिजिनल टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के प्रोडक्शन की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। इस शो की होस्ट और हेड काजोल और ट्विंकल खन्ना हैं, जो अपने दमदार और दिलचस्प अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये बोल्ड, बेबाक और मजेदार टॉक शो जल्द ही प्रीमियर होगा, जिसे बनिजेय एशिया प्रोड्यूस कर रहा है।

बॉलीवुड के बड़े सितारों और इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों से सजी गेस्ट लिस्ट के साथ टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक ऐसा टॉक शो बनने जा रहा है, जो सबसे ग्लैमरस रेड कार्पेट को भी पीछे छोड़ देगा। यह शो बोल्ड, शानदार और बिना किसी झिझक के बिल्कुल अनफिल्टर्ड अंदाज में आपके सामने होगा, जिसमें दोनों होस्ट्स की जबरदस्त एनर्जी के साथ आपको सबसे दिलचस्प मुद्दों पर उनका बेबाक नजरिया देखने को मिलेगा।

प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा, “हम टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं — यह एक ऐसा टॉक शो है, जो पहली बार दो सबसे तेज़ और दमदार आवाज़ों के साथ इस जॉनर को नए सिरे से पेश करेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “गेस्ट लिस्ट में चार्मिंग सेलिब्रिटीज के साथ काजोल और ट्विंकल अपनी खास हाज़िरजवाबी, तड़कते-भड़कते अंदाज़ और बेहतरीन सोच के साथ ऐसी दिलचस्प बातचीत लेकर आएंगी, जो मजेदार, बेबाक और बिना किसी हिचक के होगी। बनिजेय एशिया के साथ मिलकर हम अपने दर्शकों के लिए कुछ ऐसा क्रिएट कर रहे हैं, जो बोल्ड, नया और यादगार साबित होगा।”

मृणालिनी जैन, ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर — बनिजेय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया ने कहा, “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक ऐसा शो है, जिसमें बेबाक बातें, साफ-सुथरी राय और बिना झिझक की बातचीत का बोल्ड कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, वो भी इंडिया के सबसे बड़े स्टार्स के साथ।” उन्होंने कहा, “इस शो की जान हैं काजोल और ट्विंकल की दमदार पर्सनालिटी अलग, निडर और एकदम रियल। उनकी दोस्ती और ज़िंदगी के तजुर्बों से जुड़ी ये बातचीत हंसी, दिलचस्प बातों और हर किसी से जुड़ने वाले मुद्दों से भरी होगी। बनिजेय एशिया में हम हमेशा ऐसे ओरिजिनल फॉर्मेट बनाने की कोशिश करते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखें और इस शो के लिए प्राइम वीडियो से बेहतर पार्टनर नहीं हो सकता था, जिसने इंडिया में अनस्क्रिप्टेड कंटेंट को एक नया मुकाम दिया है।”

बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल लेकर आ रहा है दुगनी मस्ती, तड़का और ढेर सारे सरप्राइज सिर्फ प्राइम वीडियो पर।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *