—–परिक्रमा मार्ग पर तैनात की गई थी रैपिड रेस्पॉन्स टीमें, 24 घंटे पहले से शुरू हुईं सफाई की तैयारियां
—-आठ मैकेनिकल मशीनों के साथ सफाई कर्मियों के गैंग जुटे रहे सफाई में
आगरा । सावन के दूसरे सोमवार को शहर में निकली विशाल नगर परिक्रमा के दौरान नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की थीं। परिक्रमा शुरू होने से 24 घंटे पहले ही नगर निगम की रैपिड रेस्पॉन्स टीमें सक्रिय कर दी गई थीं। हर संवेदनशील बिंदु पर सफाई कर्मियों के विशेष गैंग तैनात किए गए थे, जो भंडारों और धार्मिक स्थलों के आसपास होने वाली गंदगी को तत्काल साफ कर रहे थे।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में निगम के वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई की निगरानी करते रहे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह साफ-सुथरा रखने के लिए 24 घंटे पहले से ही प्लानिंग के साथ तैयारियां शुरू कर दी गई थीं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई के लिए परंपरागत झाड़ू के साथ-साथ मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा नालियों की सफाई, कूड़े के त्वरित निस्तारण और मार्ग पर पानी छिड़काव की व्यवस्था भी की गई थी।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे भंडारों से निकलने वाले कूड़े को तुरंत हटाने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीमें लगातार एक्टिव रहीं। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम को भी सक्रिय रखा गया, जो पूरे दिन रियल टाइम मॉनिटरिंग करता रहा।
वर्जन——नगर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल
“परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। हर वार्ड में अधिकारियों को तैनात कर सफाई व्यवस्था की निगरानी कराई गई। भंडारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”