मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 15 जुलाई से 16 अगस्त तक होंगे आवेदन

Press Release उत्तर प्रदेश

5 ग्राम पंचायत को प्रत्येक वर्ष किया जाता है पुरस्कृत, प्रथम पुरस्कार 35 लाख, द्वितीय पुरस्कार 30 लाख, तृतीय पुरस्कार 25 लाख, चतुर्थ पुरस्कार 15 लाख और पंचम पुरस्कार 10 लाख का होता है प्राप्त

आगरा-19.07.2025/ जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार ने अवगत कराया है कि विकास कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायत के प्रधानों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 35 लाख, द्वितीय पुरस्कार 30 लाख, तृतीय पुरस्कार 25 लाख, चतुर्थ पुरस्कार 15 लाख और पंचम पुरस्कार 10 लाख का प्राप्त होता है। उन्होंन आगे यह भी अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 15 जुलाई से 16 अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोर्टल पर प्रधानों को नौ थीम पर अपने गांव के विकास का ब्योरा देना होगा। पंचायतों को विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना चलाती है। पंचायती राज विभाग के माध्यम से पंचायतों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कराए गए कार्यों के आधार – पर पंचायतों को अंकों का निर्धारण होगा। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना मूल्यांकन वर्ष 2024-25 में नौ थीम पर उत्कृष्ट काम करने वाले प्रधानों को मौका दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्यों का स्व मूल्यांकन करके नौ थीम पर रिपोर्ट अपलोड करानी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि इसके लिए ग्राम प्रधान पोर्टल पर 16 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। एक सितंबर से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित परफारमेंस कमेटी की ओर से परीक्षण कर चयन के सापेक्ष न्यूनतम दोगुनी पंचायतों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में 100 सवालों के जवाब भी देने होंगे। इसमें महिला हितैषी, सुशासन, सामाजिक सुरक्षा, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, बाल मैत्री, स्वस्थ गांव, हेल्पलाइन, टीकाकरण, जनसेवा केंद्र की स्थापना और आमदनी, आश्रय स्थल और पंचायत की आमदनी आदि बिंदुओं पर पंचायतों का मूल्यांकन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *