शिक्षक पर FIR और शिक्षालय बंद हो रहे हैं… भाजपा के लिए क्या यही अमृतकाल है?- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

Politics

लखनऊ। यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार ने कांवड यात्रा को लेकर एक कविता पाठ क्या किया? बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 12 जुलाई को स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्रों को सुनाई गई कविता पर हिंदू संगठन ने विरोध जताया है। संगठन के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।

इसके बाद यह मामला अब सियासी रंग पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने शिक्षक का वीडियो साझा कर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि शिक्षक पर एफआईआर और स्कूल बंद हो रहे हैं… क्या भाजपा के लिए क्या यही अमृतकाल है? उधर, शिक्षक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर किसी भावनाएं आहत हुई हों तो वह क्षमा मांगते हैं।

क्या है पूरा मामला?

प्रार्थना स्थल पर शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार ने ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना…’ कविता गाई थी। जिसमें कांवड़ यात्रा, नशा और शिक्षा को लेकर कई भावपूर्ण पंक्तियां थीं। शिक्षक के मुताबिक कविता के माध्यम से छात्रों को सत्कर्म, शिक्षा, मानवता और विवेक का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी गई थी। लेकिन हिंदू संगठनों ने इस कविता को धर्म से जोड़कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।

महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन प्रजापति ने 14 जुलाई को बहेड़ी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा कि यह कविता हिंदू आस्था का अपमान है। उन्होंने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। प्रशासन का रुख बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि डॉ. रजनीश गंगवार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

कॉलेज के प्रिंसिपल का आया बयान 

एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कम हो रही थी। कई छात्र कांवड़ लेने चले जाते हैं। शिक्षक ने इसे लेकर बच्चों को समझाने के लिए कविता कही, लेकिन इस तरह की कविता नहीं कहनी चाहिए, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। विद्यालय ने शिक्षक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

शिक्षक ने दिया स्पष्टीकरण

डॉ. रजनीश गंगवार ने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना था कि बच्चे स्कूल नियमित आएं, सड़क पर भीड़ का हिस्सा न बनें और नशे जैसे सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मैंने किसी धर्म विशेष को अपमानित करने की मंशा से यह कविता नहीं कही थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में पीएचडी हैं । आकाशवाणी, दूरदर्शन और समाचार पत्रों में प्रकाशित कवि व लेखक हैं । तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।

शिक्षक रजनीश गंगवार ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब मंत्री ओमप्रकाश राजभर कांवड़ यात्रा पर बयान देते हैं तो उन पर कोई मुकदमा नहीं होता। मैं शिक्षक हूं, इसलिए मुझ पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *