Agra News: यमुना पर बैराज व हाथी घाट तक चौपाटी समेत कई मांगो को लेकर सीएम से मिले उच्च शिक्षा मंत्री

State's





आगरा। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर आगरा के विकास की प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नक्षत्रशाला के भूमि पूजन के लिए तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया और यमुना डाउन स्ट्रीम बैराज, वेदान्त मंदिर से हाथी घाट तक चौपाटी जैसे पार्क विकसित करने सहित कई योजनाओं का मांगपत्र सौंपा।

कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पंचकुईयां रोड स्थित जीआईसी फील्ड के सामने प्रस्तावित नक्षत्रशाला के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए शीघ्र तिथि निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना खगोल विज्ञान के अध्ययन को बढ़ावा देगी और शैक्षिक पर्यटन के लिए नया आयाम बनेगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगरा की यमुना डाउन स्ट्रीम में प्रस्तावित बैराज के निर्माण से नदी का संरक्षण, जल संचयन और पर्यावरण संतुलन में सहायता मिलेगी। वहीं वेदान्त मंदिर से हाथी घाट तक चौपाटी की तर्ज पर विकसित होने वाले पार्क और तटवर्ती सौंदर्यीकरण से आगरा में पर्यटन को नया जीवन मिलेगा।

उन्होंने पालीवाल पार्क में बाल विहार और लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर के समीप नाले के निर्माण जैसे प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने बताया कि इनसे स्वच्छता, साफ-सफाई और नगरीय विकास को बल मिलेगा, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर जीवन गुणवत्ता मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री की बातों से सहमति जताई और आगरा की इन विकास योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया। मुलाकात के समय भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता भी उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *