निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने की साध्वी प्राची से मुलाकात, आगामी फिल्म ‘कारसेवक’ को मिला नैतिक समर्थन

Entertainment

लखनऊ, 11जुलाई 2025: अयोध्या आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कारसेवक’ को उस समय एक महत्वपूर्ण नैतिक समर्थन प्राप्त हुआ, जब फिल्म के निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने लखनऊ में प्रख्यात राष्ट्रवादी नेत्री साध्वी प्राची से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर फिल्म की संकल्पना, उद्देश्य तथा सामाजिक संदेश पर विस्तृत चर्चा की गई। साध्वी प्राची ने फिल्म की विषयवस्तु की सराहना करते हुए इसे पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

फिल्म के बारे में विचार साझा करते हुए साध्वी प्राची ने कहा,” ‘कारसेवक’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि यह उन असंख्य राम भक्तों की अमर गाथा है जिन्होंने श्रीराम मंदिर आंदोलन में तन-मन-धन से योगदान दिया। यह राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का जीवंत चित्रण है।”

निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने इस भेंट को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, “साध्वी प्राची जी का समर्थन हमारे लिए एक नैतिक शक्ति है। हमारा उद्देश्य इस फिल्म के माध्यम से देश के युवाओं को उनके इतिहास और वैचारिक विरासत से जोड़ना है।”

फिल्म ‘कारसेवक’ का निर्माण राधे मोहन फ़िल्म्स प्रोडक्शन (Radhe Mohan Films Production) के बैनर तले किया जा रहा है, और इसके निर्माता हैं आदित्य नगर। फिल्म की शूटिंग आगामी दिनों में आरंभ होने की संभावना है।

यह फिल्म वर्ष 1990 में हुए कारसेवा आंदोलन के दौरान घटित घटनाओं, बलिदानों और जनभावनाओं को प्रभावशाली सिनेमाई रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करेगी।

साध्वी प्राची का समर्थन फिल्म के लिए न केवल एक नैतिक संबल है, बल्कि इसके सामाजिक प्रभाव और जनसरोकार को भी व्यापक स्तर पर मजबूत करता है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *