सड़क पर रखा सामान जब्त होगा, दुकानदारों को दी चेतावनी
आगरा। राजेश्वर मेला क्षेत्र में अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए नगर निगम ने बुधवार को मुनादी कराई। यह कार्रवाई राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक की गई, जहां निगम की टीम ने सड़क किनारे और फुटपाथ पर दुकानदारी कर रहे लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे अपना सामान दुकान के अंदर रखें, अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर राहगीरों और मेले में आने वाले लोगों के लिए परेशानी न बनें। अधिकारियों ने कहा कि यदि चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा तो नगर निगम सख्त अभियान चलाएगा। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है। अधिकारियों के अनुसार, सड़क किनारे लगाया गया अस्थायी सामान न केवल यातायात में बाधा बनता है, बल्कि आग लगने जैसी आपात स्थितियों में भी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
नगर निगम की टीम द्वारा की गई मुनादी में दुकानदारों को दो टूक कहा गया कि अगली बार निरीक्षण के दौरान यदि सामान सड़क या फुटपाथ पर मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और दुकानदार जिम्मेदार होंगे।