आगरा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार के संरक्षण में आज लेखा विभाग, आगरा द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक कु. गार्गी उमराव व अन्य अधिकारियो ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रनव कुमार ने हिंदी में किए गए कार्यों का अवलोकन कियाl लेखा विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य में इसी प्रकार हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक कु. गार्गी उमराव ,मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजी. एवं राजभाषा अधिकारी अनिल पटेल, सहायक लेखा प्रबंधक प्रथम भगवान सिंह, सहायक लेखा प्रबंधक द्वितीय मिथिलेश कुमार मीना एवं लेखा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
