सावन मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम अलर्ट मोड पर
सोमवार को विशेष सफाई दल की तैनाती, प्लास्टिक पर सख्ती की जाएगी
मेला स्थल पर आवश्यकता के अनुसार मोबाइल टॉयलेट की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश
आगरा। सावन मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों और परिक्रमा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपर नगर आयुक्त और ए डी एम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी ने दोपहर बाद राजेश्वर मंदिर मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेला आयोजन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने जानकारी दी कि समस्त ज़ोनल सैनिटरी ऑफिसर (जेड एस ओ) और सैनिटरी फील्ड इंस्पेक्टर (एस एफआई) को शिवालयों और परिक्रमा मार्गों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाने, चूना डलवाने और फूल-पत्तियों व पूजन सामग्री को समर्पित वाहनों के जरिए निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव की कार्ययोजना भी लागू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है, जिसे देखते हुए सफाई कर्मियों की विशेष टीम तैनात की जाएगी। वहीं मेला कमेटियों और मंदिर प्रबंधन से संपर्क कर भंडारों एवं पूजा स्थलों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए दुकानदारों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
ज़रूरत अनुसार मेला स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि “सावन का महीना आस्था का प्रतीक है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं। हमारा प्रयास है कि हर श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिले। सभी अधिकारी और कर्मचारी इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। हम स्वयं भी व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।”