मथुरा, 6 जुलाई। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में मथुरा व गोवर्धन में होने वाले मुंडिया पूर्णिमा गोवर्धन मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा दिनांक 05.07.2025 से 12.07.2025 तक मथुरा जं स्टेशन पर गुरुपूर्णिमा एवं गोवर्धन मेला 2025 के तहत सर्विस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खोया- पाया केंद्र, प्राथमिक सहायता बूथ आरम्भ कर दिया गया है।
इसी क्रम में सतना महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के परिवार की वृद्ध सदस्या जो कि मथुरा जं. स्टेशन के तृतीय प्रवेश द्वार पर भीड़ के कारण बिछड़ गई थी उनको उद्घोषणा के माध्यम से उनके परिवारजन से खोया पाया केंद्र पर मिलवाया गया।इसी तरह इंदौर से आई श्रीमती सुनीता रावत की परिवारजन श्रीमती भारती चंदेरिया जो कि मथुरा स्टेशन के बाहर भीड़ के कारण गुम हो गई थी, जिन्हें खोया पाया केंद्र के माध्यम से मिलवाया गया। अपनो के मिलने की खुशी उनकी आंखों के आंसुओं से साफ झलक रही थी। उनके द्वारा रेल परिवार की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई l
