संजय प्लेस की सभी पार्किंग तत्काल प्रभाव से स्थगित

Press Release उत्तर प्रदेश

—- नगर आयुक्त ने दिए आदेश,विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नेतृत्व में मिले थे कारोबारी

—–अब पार्किंग पर लगेगी सीसीटीवी की नजर, आई कार्ड और रेट लिस्ट अनिवार्य

आगरा। नगर निगम प्रशासन ने संजय प्लेस स्थित सभी 36 वाहन पार्किंगों को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने यह फैसला उस समय लिया जब लगातार मिल रही शिकायतों और विवादों के चलते व्यापारियों ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मुलाकात की।
व्यापारियों का कहना था कि संजय प्लेस मार्केट में दुकान खरीदते समय आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा उन्हें पार्किंग सुविधा का वादा किया गया था, लेकिन वर्तमान में ठेकेदारों द्वारा मनमानी वसूली, अव्यवस्था और विवाद सामने आ रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस विषय पर नगर निगम सदन में चर्चा और एडीए अधिकारियों से विमर्श के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। तब तक के लिए सभी पार्किंग संचालन पर रोक लगा दी गई है।

— वर्जन —-नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल

“संजय प्लेस में पार्किंग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जब व्यापारी प्रतिनिधिमंडल मिला, तो तय किया गया कि इस विषय पर नगर निगम सदन और एडीए से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। तब तक के लिए सभी पार्किंगों को स्थगित किया जा रहा है। साथ ही शहर की सभी पार्किंगों की समीक्षा कर नयी और व्यवस्थित पार्किंग योजना तैयार की जाएगी।”

— पार्किंग व्यवस्था में बड़े बदलाव, अब ठेकेदारों को निभाने होंगे नए नियम—–

प्रभारी पार्किंग एवं सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अब सभी पार्किंग ठेकेदारों को सख्त नियमों का पालन करना होगा। पार्किंग पर कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को आई कार्ड देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा हर पार्किंग स्थल पर एक डिस्प्ले बोर्ड लगाना होगा, जिसमें रेट लिस्ट, समयावधि और शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर निगम हेल्पलाइन 1533 और मोबाइल नंबर 8272854914 अंकित रहेंगे।

—–लगाने होंगे सी सी टी वी कैमरे —-
प्रभारी पार्किंग ने बताया कि पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी पार्किंग स्थलों पर ठेकेदार को सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य होगा, जो सीधे स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़े होंगे। इससे पार्किंग में हो रही गतिविधियों की निरंतर निगरानी हो सकेगी।

—अन्य पार्किंग स्थलों का पुनः निरीक्षण और नई पार्किंग की योजना—-

नगर आयुक्त ने प्रभारी पार्किंग को निर्देश दिए हैं कि वे शहर की अन्य सभी एक्टिव और इनएक्टिव पार्किंग स्थलों का पुनः निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही शहर में नई पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थानों की सूची भी बनाई जाए ताकि भविष्य में योजनाबद्ध तरीके से सुविधाएं विकसित की जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *