आगरा। रोहता गौशाला पर भू माफिया नजर गढ़ाये हुए हैं। ग्राम प्रधान की शिकायत पर गौशाला का निरीक्षण करने के लिए डीडीओ आगरा सीवीओ, वी डी ओ बरौली अहीर, जिला शासकीयअधिवक्ता राजस्व अशोक चौबे, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ,उनके पति दशरथ सिंह ग्राम पंचायत सचिव, किसान नेता श्याम सिंह चाहर मंगलवार को गौशाला पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जिला प्रशासन और यूपी सरकार से भू माफिया से गौशाला को बचाने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि रोहता की 50करोड़ रुपये की वेशकीमती जमीन पर भू माफिया नजर गढ़ाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि गौशाला पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया । 132 लैंड को बदलने को महामिहम राजपाल की अनुमति ली जाती है। इस समय गौशाला में गोवंशों की हालत खराब है। कोई रख रखाव नहीं। गौशाला के अंदर बिना परमिशन के तालाब बना दिया। इस की जांच होनी चाहिए। अधिकारियों ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। मौके पर रामू चौधरी, सुरेंद्र सिंह ,तेजवीर ,भोला, दशरथ ,आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।