Agra News: फ्लिपकार्ट कंपनी के हब से चोरी किये सामान को खरीदने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Crime





आगरा (लवी किशोर) : काफी समय से कंपनी में काम कर रहे लड़को से चोरी किये सामान के पार्सलों की खरीद फरोख्त करने वाले दो युवकों में से एक को पुलिस ने कंपनी वेंडर की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है।

शनिवार को फ्लिपकार्ट कंपनी के वेंडर नीरज कुमार द्वारा ट्रांसयमुना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि कंपनी के हबो से ग्रहको द्वारा वापस किए जाने वाले पार्सलों को कंपनी में काम करने वाले लड़के काफी समय से चोरी कर हेमेश और बंटी को जगह बदल-बदल कर बेच रहे हैं। शनिवार को भी यह लोग पार्सल खरीदने आने वाले हैं।

मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के साथ प्रशिक्षु दरोगा गुरविंदर सिंह, प्रशांत वाजपेयी, विपुल कुमार, हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद और प्रमोद कुमार के साथ बताए गए स्थान से 30 वर्षीय हेमेश पुत्र रामवीर निवासी जामपुर चमरौला थाना बरहन को चोरी के खरीदे गए 25 पार्सलों और क्रेटा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

हेमेश ने बताया कि वह अपने भाई बंटी के साथ मिलकर कंपनी में काम कर रहे लड़को से सस्ते दामो पर पार्सलों को खरीद कर अलग-अलग स्थानों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए अभियुक्त हेमेश को न्यायलय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर- लवी किशोर




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *