Agra News: फतेहपुर सीकरी में SDM का होटल पर छापा, देह व्यापार की आशंका, युवक-युवती हिरासत में

Crime





आगरा: फतेहपुर सीकरी में एक होटल में मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी (SDM) नीलम तिवारी ने अचानक छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान एक युवक और एक युवती को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया। यह घटना गुलिस्ता टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक होटल में हुई, जहाँ देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी एक वृक्षारोपण कार्यक्रम से आगरा लौट रही थीं। रास्ते में उन्हें होटल पर कुछ संदेह हुआ, जिसके चलते उन्होंने अचानक रुककर छापेमारी करने का फैसला किया। छापे की भनक लगते ही होटल में मौजूद अन्य युवक-युवतियां पिछले रास्ते से जंगल की ओर भागने में सफल रहे।

SDM ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर, कस्बा चौकी प्रभारी गौरव राठी और महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने एक युवक और एक युवती को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने भेजा।

एसडीएम किरावली को लंबे समय से इस क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे फल-फूलने की सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई। छापे के दौरान, पुलिस को होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके से करीब एक दर्जन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं, जिन्हें थाना पुलिस ने सीज कर दिया है। ये मोटरसाइकिलें उन ग्राहकों की मानी जा रही हैं जो देह व्यापार में लिप्त थे।

पुलिस ने मौके से होटल का डीबीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर), रजिस्टर और कुछ अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। हिरासत में लिया गया युवक राजस्थान के भरतपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है, जबकि युवती आगरा की है।

फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और होटल संचालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के संकेत दिए हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *