Agra News: सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने की थी गुमशुदगी की शिकायत

स्थानीय समाचार





आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत साइट सी औद्योगिक क्षेत्र के नाले में एक युवक की लाश मिली है। मृतक क्षेत्र में स्थित फुटवियर फैक्ट्री का कर्मचारी था। फायर ब्रिगेड ने युवक के शव को नाले से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया गया है कि मृतक सिकंदरा साइट सी-47 स्थित मैग्नम फुटवियर फैक्ट्री में कार्यरत था। फायर ऑफिसर सोमदत्त सोनकर के अनुसार, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। उसका नाम रोहित (आयु लगभग 32 वर्ष) था। परिजनों का कहना है कि मृतक सोमवार को अपने घर से फैक्ट्री जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने पुलिस से उसकी गुमशुदगी की शिकायत की तो खोजबीन शुरू की गई।

इसी दौरान पुलिस को साइट सी स्थित फ्लाईओवर के नजदीक नाले के पास मृतक की स्कूटी और मोबाइल फोन पड़ा मिला। पुलिस रातभर रोहित की खोज में लगी रही। बुधवार को दिन में लोगों ने नाले में एक शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। नाला आठ-दस फीट गहरा होने के कारण शव को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। फायर ऑफिसर सोमदत्त सोनकर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सीढ़ी लगाकर रस्सियों के सहारे शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत करने वालों को बुला लिया, उन्होंने शव की शिनाख्त रोहित के रूप में की। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी कारण संतुलन बिगड़ने से रोहित नाले में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बता दें कि सिकंदरा क्षेत्र में ही एक दिन पहले छह बालिकाओं की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई थी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *