मथुरा के बरसाना में वीके ब्रजवासी होटल के अंदर टॉयलेट में हो रही थी बर्तनों की धुलाई, वीडियो वायरल होने पर संचालक और उसका नाबालिग भांजा हिरासत में

स्थानीय समाचार





मथुरा: बरसाना में वीके ब्रजवासी नाम से होटल के संचालक भूरे खां और उसके नाबालिग भांजे को अरेस्ट किया गया है. होटल के अंदर शौचायल के पानी से बर्तन साफ किए जा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए और इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने लगे. पुलिस ने होटल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है.

यूपी के मथुरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक होटल में खाने के बर्तन टॉयलेट में साफ किए जा रहे थे। बर्तन धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल है। इसके वायरल होते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।

लोगों की तीखी प्रतिक्रिया और स्थानीय विरोध के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल संचालक और उसके नाबालिग भांजे को हिरासत में ले लिया। इस वीडियो में देख सकते है कि शौचालय में बैठकर एक नाबालिग बर्तन धो रहा है। बताया जा रहा है की रोजाना कई लोग यहां पर खाना खाने के लिए आते हैं। इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता होता है कि ये बर्तन कहां धोएं जा रहे है?

जानकारी के अनुसार, होटल को ‘बीके बृजवासी’ नाम से चलाया जा रहा था, जबकि इसका असली मालिक भूरा खान नामक व्यक्ति था। बताया जा रहा है कि हिंदू नाम का उपयोग करके ग्राहकों को भ्रमित किया जा रहा था। वीडियो में साफ देखा गया कि एक किशोर होटल के शौचालय में बेहद गंदे पानी से बर्तन साफ कर रहा था, जो ग्राहकों को खाना परोसने में इस्तेमाल होते थे।

वीडियो वायरल होते ही थाना प्रभारी राजकमल यादव और उनकी टीम हरकत में आई। भूरा खान और उसके नाबालिग भांजे को धार्मिक भावनाएं भड़काने, स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन, बाल श्रम, और दूषित भोजन परोसने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा एफआईआर संख्या दर्ज कर थाना शेरगढ़ में पंजीकृत किया गया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह एक गंभीर स्वास्थ्य संकट है और प्रशासन को चाहिए कि न सिर्फ इस होटल को बंद करे बल्कि अन्य सभी होटलों, ढाबों और खाने-पीने की दुकानों की भी सघन जांच कराए ताकि जनता की सेहत से कोई समझौता न हो।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *