आगरा। सीनियर प्रदेशीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता जो आगरा के विद्या इंटरनेशनल स्कूल मे क्रीड़ा भारती एवं जिला टार्गेटबॉल के संयोजन में कराई जा रही है, जिसका उद्घाटन आगरा महानगर महामंत्री बी जे पी एवं जिला अध्यक्ष टारगेटबॉल आगरा, भुवन भूषण शर्मा , टारगेटबॉल संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव दिलीप शर्मा ने सरस्वती जी पर पुष्प अर्पित एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रथम मैच में पुरुष वर्ग में लखनऊ ने आगरा को 4-5 से हराया , आगरा ने बनारस को ३-२ से हराया , विद्या को आगरा ने ४-५ से हराया, लखनऊ ने बनारस को ११-७ से हराया ।बनारस ने विद्या को एकतरफा मुकाबले में ४-० से हराया, ओर अगले चरण में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में आगरा -लखनऊ का रोमांचक मैच ड्रा रहा। अलीगढ़ ने बनारस को १-० से हराया , बरेली को लखनऊ ने हराया , आगरा ने बनारस को ३-० से हराया बाकी मैच कल सुबह से प्रारंभ होगे। निर्णायक किशन सिंह चौधरी , तरुण चतुर्वेदी, संजय यादव, सूर्यदेव यादव , सुरजीत कुमार पटेल, राहुल रहे।
इस दौरान टारगेटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एम दी अहमद खान संयुक्त सचिव प्रतीक मौर्य ,राम अवध यादव , अलीगढ़ से रविन्द्र सिंह, जीनत अली, बाला, देवेश चौधरी, मुकेश चौहान, विवेक चौहान,संजय शर्मा, आदि मौजूद रहे।
