‘यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व…’ बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को घेरा

Politics





बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने रविवार को कहा कि यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने जैसी घटनाएं हो रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के नए प्रमुख राजीव कृष्ण के लिए कानून व्यवस्था को स्थापित करना एक बड़ी चुनौतीपूर्ण होगा।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देश के विभिन्न राज्यों में से ख़ासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं साम्प्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहाँ कानून का राज सही से नहीं चल रहा है।’

उन्होंने लिखा, ‘ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुँचाने का बड़ा चैलेन्ज। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी।’

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, ‘वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहाँ की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए, किन्तु इसके ग्रोथ इंजन बनकर उभरने के बजाय ज्यादातर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर निगेटिव चर्चाओं में रहना क्या यह जन व देशहित में उचित?’

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *