आगरा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के चारों जोन में प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से 32500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
ट्रांस यमुना कालोनी में दो दुकानदारों से दो हजार,सिकंदरा चौराहा के आसपास चार दुकानदारों से चार हजार तीन सौ,मुगलवाली गली के चार दुकानदारों से चार हजार, हाथरस रोड पर दो दुकानदारों से तीन हजार,पश्चिमपुरी सिंकंदरा में कार्रवाई कर 2500, मोती गंज यमुना किनारा क्षेत्र में चार दुकानदारों पर दो हजार और छीपीटोला क्षेत्र मंे कार्रवाई कर पॉलीथिन का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर भी हजारों रुपये का जुर्माना लगाया गया।