Agra News: DCFFALE का चेयरमैन बनने पर लीडर्स आगरा ने किया पूरन डावर का स्वागत

Press Release





आगरा। डेवलपमेंट काउंसिल फॉर फुटवियर एंड लेदर इंडस्ट्री के नव नियुक्त चेयरमैन पूरन डावर ने कहा है कि भारत सरकार ने जूता उद्योग को नई उड़ान देने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। आगरा के साथ देश के अन्य जूता उद्योग केंद्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उनकी नियुक्ति से फुटवियर सेक्टर को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक मजबूती मिलेगी.

श्री डावर अपनी फैक्ट्री में खुद के स्वागत के लिए पहुंचे सामाजिक संगठन लीडर्स आगरा के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि आगरा के एक अन्य प्रमुख निर्यातक गोपाल गुप्ता को भी काउंसिल का सदस्य नामित किया गया है।

श्री डावर की इस पद पर नियुक्ति को आगरा सहित पूरे देश के जूता उद्योग के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है। यह कदम न केवल उद्योग के विकास में सहायक होगा, बल्कि भारत के फुटवियर निर्यात को भी वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां देगा।

बीते कल आगरा लौटने पर उनकी फैक्ट्री में सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लीडर्स आगरा संस्था ने सबसे पहले उन्हें इलायची की माला पहनाकर अभिनंदन किया।

संस्था के महामंत्री सुनील जैन और पार्षद शरद चौहान ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर करन सिंह, सुनील बग्गा, डॉ. अशोक कुशवाहा, रोबिन जैन, ऋतुराज दुबे, सतीश शर्मा, सुमित (सोनू), राहुल जैन, हरिकांत शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *