आगरा में दरोगा पर हमला करने वाला दबोचा

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा: थाना  एत्माद्दौला पुलिस को बड़ी सफलता मिली।  शाहदरा बघेल बस्ती में 2 साल पूर्व लॉकडउन के समय कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर नुनिहाई चौकी इंचार्ज के द्वारा एकत्रित भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया था। जिसमें आरोपितों ने एक राय होकर पुलिस पर पथराव कर दिया और चौकी इंचार्ज को लहूलुहान कर दिया था। इस मुक़दमे में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वह दो वर्ष से था फरार चल रहा था।
लॉक डाउन के समय मे 24 अप्रैल 2020 में कोरोना काल समय मे जब पूरा जिला बंद था । उसी समय शाहदरा बघेल बस्ती में लॉक डाउन का उल्लंघन करने की सूचना नुनिहाई चौकी इंचार्ज विकास राणा को मिली । चौकी इंचार्ज राणा अपने साथ चीता सिपाहियों को लेकर बघेल बस्ती में शाम करीब 7 बजे पहुँच गए । बघेल बस्ती में दर्जन भर से अधिक युवक कोविड-19 उल्लंघन कर कर हंगामा कर रहे थे । पुलिस ने जब उनको जाने के लिए कहा तो हमलावर एक राय हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया । साथ ही चौकी इंचार्ज को पकड़कर हाथापाई कर दी । जिसमें चौकी इंचार्ज लहूलुहान हो गए ।इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर भारी मात्रा में पुलिसबल पहुँच गया था। इसमे हमलावर के खिलाफ चौकी इंचार्ज विकास राणा ने दर्जन भर अपराधियो के खिलाफ नामजद किये गए थे। मुकदमे में आखिरी आरोपी अंगद उर्फ चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश पुत्र अजब सिंह नामक युवक फरार चल रहा था। वर्तमान चौकी इंचार्ज अमित कुमार आर्या ने  आरोपी अंगद उर्फ चंदू उर्फ चन्द्र प्रकाश बघेल को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *