आगरा, उत्तर प्रदेश की अविधा सिंह,स्वाती शुक्ला,संतोष कुमार सिंह,यज्ञ अग्रवाल,उदय शर्मा, प्रदीप गौर व सुदर्शन देबनाथ ने जीते अपने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक
आगर, 18 डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल,सिकंदरा के ऑडिटोरियम हॉल में खेली जा रही तृतीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में दूसरे दिन आगरा, उत्तर प्रदेश की अविधा सिंह,स्वाती शुक्ला,संतोष कुमार सिंह,यज्ञ अग्रवाल,उदय शर्मा, प्रदीप गौर व सुदर्शन देबनाथ ने जीते अपने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते।
प्रतियोगिता के दौरान जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की सी0ई0ओ0 संगीता शर्मा,डॉ. एम पी एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ राखी जैन,डीन एच एल गुप्ता,चंद्रशेखर, ताइक्वान्डो,फैडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से अश्वनी कुमार, दिनेश गोयंका,अमर भौरी,उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ के कोषाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह,डॉ. मुकेश रॉय,आशीष जैन,रोहन शर्मा व नीतू सिंह आदि उपस्थित थे । प्रतियोगिता संचालन सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक पवन कुमार यादव,करन वर्मा, मृत्युंजय कुमार आलोक कुमार,मनोज कुमार पाल,निखिल अग्रवाल व प्रगति रस्तोगी ने सराहनीय कार्य किया।
आज दूसरे दिन खेली गई पूमसे एवं फाइट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः-अविधा सिंह,एंजल सिंह,लाव्या मगन,गौरांशी कटारा,स्वाती शुक्ला,
पूर्वा गांधी,उर्वा ख़ान, धानी गुप्ता,ध्रुवी गुप्ता,अरविका गर्ग,अनवी गुप्ता,आराध्या भदौरिया,अंजली मिश्रा,प्रनिका वर्मा,गौरी सिंह,अद्विका सिंघल, दिया सिंह,संजना श्रीरंगम, दिव्यांशी सिंह, रैज़ल सिंह बघेल, अंशिका यादव व त्रिज्या शर्मा ।
बालक:-संतोष कुमार सिंह,यज्ञ अग्रवाल,उदय शर्मा,प्रदीप गौर व सुदर्शन देबनाथ।समाचार लिखे जाने तक मुक़ाबले जारी थे। प्रतियोगिता सोमवार को प्रात: 8 बजे से खेली जाएगी जबकि पुरस्कार वितरण प्रात:11 बजे किया जाएगा ।