बस्ती में सामाजिक संस्था ने किया सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

Press Release





बस्ती। नगर में “स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती” के संकल्प के तहत रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा नगर पालिका के सहयोग से वार्ड में सफाई कार्य कराया गया और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु पर्चे वितरित किए गए।

अभियान के तहत गलियों व सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई। संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों को साफ-सफाई से होने वाले लाभों के बारे में बताया और उन्हें नियमित रूप से अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की।

अब तक पिकौरा शिव गुलाम बिशुनपुरवा, बैरिहवा और पठान टोला समेत कुल चार वार्डों में अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। संस्था का लक्ष्य है कि 2 अक्टूबर तक नगर के सभी 25 वार्डों में यह अभियान चलाया जाए। इसके लिए हर रविवार को अलग-अलग वार्डों में सफाई और जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इन दिनों सफाई अभियान की धूम मची हुई है। हर कोना, हर गली अब चमकने लगी है, मानो नई रौशनी फैल गई हो। लोग पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ इसमें भाग ले रहे हैं। गंदगी हटाकर एक साफ-सुथरे और स्वस्थ माहौल की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यह अभियान न सिर्फ सफाई का प्रतीक है, बल्कि लोगों की सोच में आए बदलाव का भी संकेत है।

बस्ती विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल सफाई करना है, बल्कि लोगों को जागरूक कर स्वच्छता को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है।

रिपोर्टर- राहिल खान




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *