भाजपा के मंत्री द्वारा सेना की मुस्लिम बेटियों को आतंकवादियों से जोड़ना कायरता, यह सोच राष्ट्रविरोधी: सपा नेता शब्बीर अब्बास

Politics





आगरा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शब्बीर अब्बास ने मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के उस बयान पर तीखा विरोध जताया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम महिला सैन्यकर्मियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शब्बीर अब्बास ने इस बयान को भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा का अपमान करार दिया और कहा कि जो बेटियां सरहद पर देश की रक्षा कर रही हैं, उन्हें आतंकवादियों की बहन बताना कायरता है। यह सोच राष्ट्रविरोधी है।

अब्बास ने तथ्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारतीय सेना में 700 से अधिक मुस्लिम महिलाएं विभिन्न पदों पर सेवा दे रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पहली भारतीय महिला बनीं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। कारगिल, सियाचिन और डोकलाम जैसे अत्यंत संवेदनशील मोर्चों पर भी मुस्लिम महिला अधिकारी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। शहीद संजीद अहमद खान और कैप्टन हमीद खान जैसे मुस्लिम सैनिकों के परिवार आज भी सेना में गर्व से सेवा कर रहे हैं।

सपा नेता अब्बास ने तीखा सवाल किया कि क्या देशभक्ति भी अब धर्म और नाम देखकर तय होगी? जो तिरंगे के लिए जान देता है, उसकी बहन को आतंकवादी कहने वालों को क्या देश माफ करेगा?

उन्होंने हाईकोर्ट के उस आदेश की सराहना की जिसमें मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ एक राज्य में कार्रवाई काफी नहीं, पूरे देश में ऐसे बयानों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

अब्बास ने कहा कि यह मुद्दा राजनीति का नहीं, भारत की बेटियों के सम्मान का है। सरकार को तय करना होगा कि वह सेना और देश के साथ है या नफ़रत फैलाने वालों के साथ। हम चुप नहीं बैठेंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *