जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तथा घर-घर दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक

Health उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर लेंगी फीडबैक, बुखार, डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया के लक्षणयुक्त रोगियों की खोज कर बनेगी सूची

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नियमित टीकाकरण हेतु बैठक संपन्न

आगरा, 30 जून। मुख्य विकास अधिकारी  ए.मनिकंडन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह जुलाई 2023 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विशेष  संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में जितना हम सभी अभी मेहनत कर लेंगे उतना ही हम लोग अपने लोगों को बीमारियों से बचा सकते हैं l यह अभियान,जागरूकता, सफाई, लक्षण युक्त लोगों को चिन्हित करने का हैl उन्होंने कहा है कि जनमानस को संचारी रोग से बचाने के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 जुलाई से 31 जुलाई तक घर घर पर दस्तक अभियान का संचालन किया जा रहा है l इस अभियान के जरिए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य की टीम द्वारा आमजनमानस को जागरूक किया जाये । दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को डोर-टू-डोर दस्तक देकर उन्हें चिन्हित करने के साथ-साथ इसके बचाव के प्रति जागरूक करें , मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि दूषित जल की वजह से बीमारियां अधिक फ़ैलती है। इसलिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत पानी की टँकी की सफाई एवं नाले, नालियों की सफाई अभियान चलाकर कराई जाए। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाऊडर आदि का छिड़काव अभियान चलाकर कराया जाए। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में कचड़ा निस्तारण एवं स्वच्छता के कार्यक्रम तथा बड़े नालों की साफ-सफाई बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कराई जाए l जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए l दूषित पानी देने वाले हैंडपंप को चिन्हित कर स्वच्छ पेयजल की कार्रवाई पूर्ण की जाये l इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर नाले – नालियों की सफाई अभियान चलाकर कराई जाए l झाड़ियों की सफाई तथा जहां पानी जमाव की स्थिति है वहां पर दवाई का छिड़काव करें l दूषित पानी देने वाले हैंडपंपों को चिन्हित कर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाये, ड्रेनेज, सीवेज का दूषित जल पेय जल में न मिले की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। l संक्रामक रोगों के विषय में स्कूल/कॉलेज में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने बरसात के मौसम के दृष्टिगत निर्देश दिए कि कहीं जलभराव न हो, माइक्रोप्लान का नियमित फॉलोअप किया जाए।
बैठक में बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर नोडल टीचर की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है,जो शिक्षक ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे उनको कड़ाई से पुनः प्रशिक्षित करें, जिन आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री का ओरियंटेशन नही हुआ है को पूर्ण कराया जाए तथा कुपोषित बच्चों को भी चिह्नित किया जाए।ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति को तत्काल सक्रिय कर सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित कराया जाए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है, एक भी केस मिलता है तो उस क्षेत्र में आंगनवाड़ी, आशा, तथा सीएचसी, पीएचसी प्रभारी तथा संबंधित नोडल की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि सभी ब्लॉक पर दवाई का वितरण किया जा चुका है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस सुविधा तथा सभी सीएचसी, पीएचसी पर जांच की सुविधा तथा वार्ड बनाने की कार्यवाही की जा चुकी है। बैठक में बाह व फतेहाबाद के ईओ की अनुपस्थिति पर उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए। बैठक में सुअर पालन, बकरी पालन केन्द्रों व पशुशालाओं में संवेदीकरण करने के निर्देश दिए गए।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव,जिला पंचायत राज अधिकारी,  नीतेश भोंडेले, कृषि, सिंचाई,बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत,सीएचसी,पीएचसी प्रभारी, पशुपालन, आंगनवाड़ी आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *