लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में भीषण आग, कारखाना संचालक और एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत

स्थानीय समाचार





उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर गंगा नगर स्थित ब्रेड, रस्क फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लगने से कारखाना संचालक और नौकर जिंदा चलकर मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना के वक्त फैक्ट्री में मालिक समेत दस लोग थे।

आग लगते देख कई लोग जान बचाकर बाहरआ गए लेकिन फैक्ट्री मालिक और एक मजदूर अंदर ही फंसे रह गए। स्थानीय लोगो की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से आग को काबू में करने के बाद फैक्ट्री की तलाशी ली गई। अंदर ही दो शव पाए गए।

डेढ़ वर्ष से बंद फैक्ट्री तीन महीने पहले की चालू हुई थी। आलमबाग मवैया के रहने वाले अखिलेश कुमार की सरोजनीनगर के गंगा नगर में स्वीटी फूड के नाम से ब्रेड और रस्क फैक्ट्री है। शनिवार शाम करीब चार बजे फैक्ट्री मालिक समेत दस मजदूर थे। डेढ़ साल से बंद फैक्ट्री करीब तीन दिन पहले ही दोबारा से चालू हुई थी। अंदर से साफ सफाई के साथ ही ग्रिल लगाने का काम चल रहा था। शाम को अचानक से फैक्ट्री से लपटें लगी। चारों तरफ धुआं भर गया। फैक्ट्री में मौजूद मजदूर जान बचाकर भाग निकलें।

फैक्ट्री मालिक अखिलेश अंदर ही फंस गए। बेसमेंट में काम कर रहा मजदूर अबरार भी नहीं निकल सका। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एफएसओ सुमित जादौन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक दर्जन फायर टेंडर भी आग बुझाने के लिए अलग अलग स्टेशन से रवाना किए गए।शुरुआती जांच में पता चला कि फैक्ट्री के प्रथम तल पर केमिकल के कंटेनर रखे हुए थे।जिनमें से धमाका होने के बाद आग लग गई।

एडीसीपी दक्षिण अमित कुमावत ने बताया कि फैक्ट्री मालिक अखिलेश और मजदूर के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली थी। दमकल कर्मियों ने ब्रीथिंग मास्क पहनकर अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन घना धुआं और आग की लपटे तेज होने के कारण सफलता नहीं मिली। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *