Agra News: मां पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव 4-5 मई को, पांच कुंडीय यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालु देंगे आहुति, होगी माता की चौकी

Press Release





आगरा। दस महाविद्याओं में प्रमुख, वाक् और शक्ति की देवी मां पीताम्बरा के प्राकट्य उत्सव एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन इस वर्ष 4 और 5 मई को वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में किया जाएगा। यह आयोजन मां पीताम्बरा भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विधिवत विमोचन हुआ, जिसमें शहरवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया।

मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि मंदिर में चार वर्ष पूर्व दतिया के सुप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के आशीर्वाद से मां पीताम्बरा की मूर्ति की स्थापना की गई थी। इससे पहले दस वर्षों तक मां बगलामुखी का नियमित हवन होता रहा है, जो अब भी प्रति शनिवार व नवरात्रों में जारी है।

दोनों दिन ये कार्यक्रम होंगे

4 मई को सायं 6 बजे से भक्ति संगीत से सजी माता की चौकी का आयोजन होगा। 5 मई को प्रातः विशेष पंचद्रव्य-अभिषेक, मां का श्रृंगार, फूल बंगले और दर्शन होंगे। पूर्वाह्न 10 बजे दतिया से महंत यज्ञवाल्क्य शास्त्री विशेष रूप से पधारेंगे, जिनका स्वागत-सम्मान होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से पांच कुंडीय यज्ञ की शुरुआत होगी जिसमें 1100 मालाओं का जप भी संपन्न होगा।

शाम 4 बजे कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ की महाआरती महंत यज्ञवाल्क्य शास्त्री और श्याम मुरारी गुरुजी के सान्निध्य में सम्पन्न होगी। इस दौरान संगीतमय बैंड प्रस्तुति भी होगी।

मनीष अग्रवाल और डॉ. संजीव नेहरू ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष हवन कुंड बनाए गए हैं, जिनमें सैकड़ों भक्त आहुति देंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *