Agra News: शादी के कुछ ही घंटों बाद ही बनारसी दुल्हन अपने परिजनों के साथ नकदी, सामान लेकर हुई फरार, पीड़ित दूल्हा पहुंचा पुलिस के पास

Crime





आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से एक दुल्हन शादी के महज कुछ घंटों बाद ही अपने परिजनों के साथ नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीकरी कस्बे के रहने वाले एक युवक ने थाना सीकरी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि उसका विवाह 20 अप्रैल को वाराणसी के थाना चंदौली स्थित ग्राम मटियाल निवासी माला पुत्री बहादुर राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था।

विवाह की रस्मों के दौरान माला की मां, भाई विजय और बिचौलिया जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे, वहीं दूल्हे के परिजन भी खुशी-खुशी सभी रस्मों में शामिल हुए थे। शादी की सभी रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। रात करीब 9:30 बजे वह अपने बनारसी रिश्तेदारों के लिए बाजार से खाना लेने गया था।

इसी दौरान दुल्हन माला, उसका भाई विजय और बिचौलिया जितेंद्र सिंह ने मौका पाकर घर में रखे 60 हजार रुपये की नकदी और कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने दुल्हन की मां को रोकने की कोशिश की। लेकिन दुल्हन की मां ने कथित तौर पर पागलपन की हरकतें करना शुरू कर दिया और इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर वह भी मौके से निकल गई।

पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *