Agra News: गढ़ी लहर में बेटी की मौत पर पिता पर ही हत्या का शक, पुलिस ने अंतिम संस्कार से अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए

Crime





आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी लहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती की मौत के बाद उसके पिता पर ही हत्या का शक जताया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए जल्दबाज़ी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

सूचना मिलते ही थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंची और बेटी के शव के अवशेषों को चिता से निकलवाया। पुलिस ने शव के बचे हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ताकि मौत के असली कारणों की पुष्टि की जा सके।

मृतका के पिता से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या की थी। लोकलज्जा के डर से उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई थी कि पिता ने ही बेटी की हत्या कर दी है और अब अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

मामले में एसीपी पीयूष राय ने खुद संज्ञान लेते हुए घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है और जांच के आधार पर मृतका के पिता समेत अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली। जब तक पुलिस गांव में पहुंची, अंतिम संस्कार किया जा चुका था। पिता ने बताया कि बेटी ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। भोर में परिजनों को इसकी जानकारी हुई थी।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी कि मौत आत्महत्या थी या हत्या। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग स्तब्ध हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *