Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान

Press Release

आगरा। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर त्वरित कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आगरा व्यापार मंडल, एक्मा और सुभाष बाजार समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर थाना मंटोला और कोतवाली के पुलिस अधिकारियों और टीम को सम्मानित किया गया। एसीपी शेषमणि उपाध्याय, एसएचओ मंटोला सत्यदेव शर्मा और एसएचओ कोतवाली धर्मेंद्र लांबा को उनकी टीम के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।

जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना

आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ईद के बाद जुमे की नमाज़ के दिन जामा मस्जिद में एक सिरफिरे ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन थाना मंटोला पुलिस और सर्विलांस टीम की तत्काल कार्रवाई से आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे शहर में शांति बनी रही।

वहीं दूसरी ओर, एसएचओ कोतवाली धर्मेंद्र लांबा द्वारा मुखर्जी मार्केट में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर पुलिस ने विश्वास और सुरक्षा का संदेश दिया।

टीएन अग्रवाल ने कहा, आगरा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हम व्यापारी वर्ग सुरक्षित महसूस करता है। ऐसे प्रयासों की सराहना आवश्यक है।

इस मौके पर थाना मंटोला और कोतवाली के सभी सहयोगी पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता और भूपेंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक राजीव गुप्ता, महामंत्री अशोक मंगवानी, संगठन महामंत्री राकेश बंसल, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सुभाष बाजार समिति की ओर से इंद्र कुमार (अध्यक्ष), योगेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), शैलेश जैन (महामंत्री), आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन की ओर से संजय अग्रवाल (महामंत्री), माधव प्रसाद अग्रवाल, ताराचंद गोयल, विष्णु जैन, बृजकिशोर अग्रवाल, जय पुरुसनानी, कन्हैयालाल राठौर, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *