Agra News: “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से धन बचेगा और लोकतंत्र बढ़ेगा, लीडर्स आगरा की परिचर्चा में एक स्वर से उठी इसकी आवाज़

Press Release

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” से धन बचेगा और लोकतंत्र बढ़ेगा
आगरा। सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा द्वारा आवास विकास कॉलोनी स्थित परी रेस्टोरेंट में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर संवाद-सत्र एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत की बहु-चुनावी प्रणाली की चुनौतियों पर विचार रखे और एक साथ चुनाव को एक प्रभावी और राष्ट्रहितकारी कदम बताया।

खर्च में कटौती, लोकतंत्र में मजबूती

मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” न केवल लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा, बल्कि सुरक्षा बलों और सरकारी संसाधनों पर पड़ने वाले भारी दबाव को भी कम करेगा। इससे मतदाता अधिक संख्या में भागीदारी कर सकेंगे, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

4.5 लाख करोड़ की बचत का दावा

महामंत्री सुनील जैन ने आंकड़ों के आधार पर बताया कि एक साथ चुनाव कराने से भारत को लगभग ₹4.5 लाख करोड़ की आर्थिक बचत हो सकती है, जो देश की जीडीपी का लगभग 1.5% है। यह धनराशि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में उपयोग की जा सकती है।

बहु-चुनाव प्रणाली से धन की हानि

ब्रिगेडियर विनोद दत्ता ने कहा कि हर साल किसी न किसी राज्य में होने वाले चुनावों से न केवल खर्च बढ़ता है, बल्कि प्रशासनिक संसाधनों पर भी अत्यधिक बोझ पड़ता है। एक साथ चुनाव से ये बाधाएं दूर होंगी और देश की ऊर्जा विकास में लगाई जा सकेगी।

लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ. पार्थ सारथी शर्मा ने 2024 लोकसभा चुनाव के खर्च का हवाला देते हुए बताया कि यह खर्च ₹1.35 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है, जो कि 2019 की तुलना में दोगुना है। उन्होंने कहा कि यदि एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली लागू होती है तो ये खर्च नियंत्रित होगा।

यह क्रांतिकारी परिवर्तन होगा

लीडर्स आगरा के संरक्षक एवं उद्यमी सुरेश चंद्र गर्ग ने इसे एक परिवर्तनकारी विचार बताया और कहा कि इससे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संसाधनों के नए द्वार खुलेंगे। रोहित गोयल ने कहा कि इससे इससे बेवजह के खर्चों पर लगाम लगेगी। समाजसेवी सुनील विकल ने भी एक देश एक चुनाव को समय की जरूरत बताते हुए इसकी वकालत की।

कार्यक्रम में शरद चौहान, मनोज बघेल, राहुल जैन, सुनील बग्गा, प्रो शुभदा पांडे, अंजलि गुप्ता, रॉबिन जैन, डॉ अशोक कुशवाह, दीपक खरे, नितिन जौहरी, वीरेंद्र अग्रवाल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *