कमला नगर में निकाली हनुमान यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

Religion/ Spirituality/ Culture State's उत्तर प्रदेश

कावेरी मंदिर के भक्तों ने शोभायात्रा निकाल दिया सनातन संस्कृति का परिचय

आगरा। हनुमान जयंती पर शुक्रवार को ही कमला नगर केसरी नंदन की भक्ति में डूबा नजर आया। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं और राम नाम के जयघोष के साथ ढोलों की धम-धम पर भक्त थिरकते हुए नजर आ रही थी। हर स्थान पर हनुमान जी के डोला की आरती उतारी जा रही थी और भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था। मौका था कावेरी मंदिर कमेटी की ओर कमला नगर स्थित शालीमार मंदिर से सुबह आठ बजे निकाली गयी भव्य हनुमान शोभायात्रा का। सैकड़ो की संख्या में बजरंग बली के भक्त हाथों में केसरिया पताका लिए शामिल हुए।

संयोजक अतुल बंसल ने बताया कि कमला नगर सुबह शोभायात्रा में गणेशजी, बांके बिहारी जी, राम दरबार, आदियोगी, राधा कृष्ण और अघोरियों की झांकियां शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही। पुरुषो के साथ मातृ शक्ति सिर पर मंगल कलश लिए शामिल हुई। शोभायात्रा शालीमार एन्क्लेव्स से शुरू होकर कमला नगर मेन बाजार में होते हुए कावेरी मंदिर पर संपन्न हुई। शाम को अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ जो शनिवार की शाम को पूर्ण होगा। रात नौ बजे बनारस की तर्ज पर महाआरती, छप्पन भोग, प्रसादी और फूलबंगला सजाया जायेगा। इस अवसर पर कनैह्या लाल अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, टी. एन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, तुषार गोयल, रोहित केसवानी, संजीव अग्रवाल, कन्हैया सतीजा, भावेश शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *