आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में झूलेलाल जयंती के अवसर पर झूलेलाल जयंती शोभा यात्रा 28 मार्च शुक्रवार को धूमधाम से शहरभर में निकाली जाएगी। शोभायात्रा का शुभारंभ हरियाली वाटिका घटिया आजम खां पर 5:00 बजे होगा। शोभा यात्रा की शुरुआत 6:00 बजे ताज प्रेस क्लब से होगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सिंधी सेंट्रल पंचायत मेघराज दियालानी ने दी।