आगरा, 5 जून। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सुचनानुसार चीन के चेंगड़ू शहर में 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेल होने जा रहे हैं। उक्त हेतु गुरूनानक देव यूनिवसिर्टी,अमृतसर पंजाब के ऑडिटोरियम हाल में 4 से 6 जून 2023 तक भारतीय विश्वविद्यालय की ताइक्वान्डो सीनियर बालक एव बालिका टीम चयन प्रक्रिया चल रही है।उक्त चयन प्रक्रिया हेतु आगरा ताइक्वान्डो के राष्ट्रीय निर्णायक करन वर्मा व नितिन बघेल को नियुक्त किया गया है। गुरूनानक देव यूनिवसिर्टी,अमृतसर पंजाब के ऑडिटोरियम हाल में दोनो राष्ट्रीय निर्णायक टीम चयन में अपना सहयोग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि करन वर्मा डा. भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यायल,आगरा के छलेसर कैम्पस के बी0पी0एड0 थर्ड सेमिस्टर व नितिन बघेल एम0पी0ई0एस0 प्रथम वर्ष के छात्र हैं एवं 5डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतरराष्ट्रीय कोच पंकज शर्मा के शिष्य हैं।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के सचिव पंकज शर्मा,सीईओ श्रीमती संगीता शर्मा व समस्त ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने करन वर्मा व नितिन बघेल को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी हैं।
